दुबौलिया – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में आज संकुल की बैठक में शिक्षकों और शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया इसी क्रम में खण्ड शिक्षा दुबौलिया अधिकारी विजय आनंद की पहल पर लक्ष्मणपुर न्याय पंचायत की संकुल बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में सन्दर्भदाता घनश्याम पाण्डेय की मौजूदगी में सम्पन्न हुई बैठक में कक्षा शिक्षण में निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आंकलन, निपुण संबाद के प्रयोग के लिए प्रोत्साहन, गुणवत्तापूर्ण संकुल बैठक हेतु 05 पॉइंट टूल किट के प्रयोग की स्थिति, दीक्षा पॉकेट बुक का उपयोग, वार्षिक परीक्षा की तैयारी आदि के बारे में चर्चा हुई, बैठक में कुलदीप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय, जंगबहादुर सिंह, दिनेश सिंह, अजय सिंह, विपिन मिश्रा, राजकुमार, राम भवन पाल, संजय सरोज, प्रवीण यादव, श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।