अनुराग लक्ष्य, 20 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
पूरी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जगह जगह स्वागत द्वार और सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही, तमाम सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों और शिवाजी के चाहने वालों ने पूरे जोश ओ खरोश के साथ बीती रात शिवाजी महाराज को अपनी अपनी मुहब्बतों का नज़राना पेश किया।
इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के मुंबई गोवा यूनिट ने प्रधान कार्यालय बी के सी मुंबई में शिवाजी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यकम बैंक के कार्यपालक निदेशक कार्तिकेयन, सुब्रत कुमार, सी जी एम अशोक पाठक, पी के गिरि, नितिन देश पांडे, राजेश इंगले और यूनिट अध्येक्छ एंटोन माल्दाना की उपस्थित में संपन्न हुआ।
महासचिव नीलेश कुमार ने बैंक के स्टॉफ सदस्यों से शिवाजी के वीर साहस और बलिदान की गाथा का बखान किया। और जीवन के अमूल्य आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सुखमय बनाने की हिदायत दी। साथ ही उपस्थित सदस्यों से शिवाजी के प्रबंधन पाठ भी को अपनाने की बात कही।
देर रात तक चलने वाले इस शिवाजी महाराज जयंती से पूरी मुंबई जगमगाती नज़र आई।
इस अवसर पर मुंबई छत्र पति रेलवे स्टेशन का खूबसूरत नजारा देखकर सभी मुंबई वासियों का दिल बाग बाग हो गया।