बहराइच – नेहरू युवा केंद्र बहराइच द्वारा राष्ट्रीय युवा ससद महोत्सव 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया जिसका विषय मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल लीड चाहेर आत्मनिर्भर विकसित भारत इंपोवरनिग फ्यूचर रहा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नोडल केंद्र बहराइच पर किया गया इस भाषण प्रतियोगिता में नेहरू युवा गहकेंद्र श्रावस्ती बहराइच लखीमपुर तथा सीतापुर के युवकों तथा युवतियों ने प्रतिभा किया/ये भाषण प्रतियोगिता जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा की उपस्थिति में संपन्न हुआ भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक
समिति पांच अनुभवी सदस्य द्वारा प्रतिभागी युवाओं को निर्धारित समय के अनुसार प्रथम द्वितीय स्थान दिया गया सभी प्रतिभागी युवाओं के विजेताओं को जिला युवाअधिकारी ने यह बताया कि जनपद स्तर के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का अवसर मिलेगा प्रतिभागी में सहयोगी nyv संतोष कुमार अनुभव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।