पौली। / संतकबीरनगर 15 फरवरी धनघटा थाना क्षेत्र के गोविन्दगंज बाजार मे बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति द्वारा अवैधानिक तरीके से संचालित निजि अस्पताल डीप्टी सीएमओ डॉक्टर मुबारक़ हुसैन ने सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविन्दगंज बाजार मे हंडिया गाव निवासी डॉक्टर महेन्द्र गौतम ने जानवीय क्लिनिक श्यामा हास्पिटल के नाम से अस्पताल चला रहे थे। बुधवार को छपरा गाँव निवासी सुबाष नाम के एक व्यक्ति ने अपनी हर्निया की परेशानी बुधवार क़ो बताई उसके बाद डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर घर भेज दिया था लेकिन आज दोपहर उसकी हालत बिगड़ने लगी तों उसे लेकर अस्पताल पहुंचे । सही ढंग से इलाज न होने व हालत और बिगडने पर बृहस्पतिवार को शाम हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पर पहुचे डीप्टी सीएमओ ने मौके पर अभिलेखो का जाच शूरू किया कोई अभिलेख न मिलने और सुयोग्य डाक्टर के अभाव मे संचालित अस्पताल सीज कर दिया गया। पुनः अस्पताल खोलने पर विधिक कार्यवाई करने की चेतावनी दिया।
अस्पताल संचालक की उग्रता को देखते हुए सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित कुमार चतुर्वेदी ने मामले को शांत कराया आगे स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे डिप्टी सीएम ने सेल करते हुए विधि करवाई किया।
Post Views: 375