पांच लोगों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

बस्ती8 फरवरी  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में  आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पांच लोगों पर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है थानाध्यक्षदुबौलिया नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी लतीफ बेग, सादिक बेग और निजाम एक शातिर किस्म के अपराधी है जिनका एक संगठित गिरोह है। अपहरण करके जमीन हड़पने की नीयत से जालसाजी करने का अपराध इनकी ओर से किया गया है। क्षेत्र में इनका भय, आतंक आम जनता में व्याप्त है। इनके भय से आम जनता के लोग गवाही देने से डरते है। इनके गैंग का मुखिया लतीफ है। गैंग का एक मेंबर निजाम पंचशील नगर, महाद रायगढ़ महाराष्ट्र में भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताया गया है। इसी के मद्देनजर गिरोहबन्ध एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के धारा 3(1) के तहत गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। पैकोलिया एसएचओ संध्यारानी तिवारी ने भी क्षेत्र के हरिजनपुर गांव निवासी सराज अहमद उर्फ कईम और राकेश उर्फ करिया को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद कर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *