बस्ती। 8 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के विभिन्न स्थानों में मारपीट की अलग-अलग आधा दर्जन घटनाओं में पुलिस ने ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है आपको बताते चलें पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बागडीह गांव में मीना देवी को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही शिवम, गुड़िया, संजू और मंजू ने मिल कर पिटाई कर दी। कलवारी थाना क्षेत्र के भेड़वा गांव में पेड़ की टहनी काटने की बात को लेकर राजेश को गांव के ही अनिल कुमार, विशाल ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासनी जानकी को रंजिशन राजेश, अनीता, राम उजागिर ने धमकी देकर पिटाई कर दिया है। पुलिस नहीं इन मामलों को दर्ज कर गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।