जिलाधिकारी ने बच्चों को बताया जीवन में सफलता के सूत्र

दिनांक 6 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी बस्ती, श्री आन्द्रा वामसी सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल के “मोटिवेशनल सेशन” कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालय भवन का भ्रमण किया। श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से अवगत होकर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम के दौरान उन्होने अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को साझा करते हुए उन्हें जीवन में सफलता के सूत्र भी दिये।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों अर्शी फातिमा (कक्षा 6) एवम शौमिक सिंह (कक्षा 7)द्वारा किया गया। जिलाधिकारी महोदय से विद्यालय के छात्रों, सृजान्या पाण्डेय, शवर्णिक मिश्रा, अंकित यादव, साक्षी यादव, गौरवी, समृद्धि, मान्या, शशांक, शुभी आदि ने सफलता हेतु प्रश्न पूछे जिनके जिलाधिकारी महोदय ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए एवम छात्रों के प्रश्न कौशल से प्रभावित हुए।
अपने विद्यालय भ्रमण के दौरान श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विद्यालय अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है एवं विद्यालय के शिक्षक उच्च कौशल से परिपूर्ण हैं जो छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री विशाल सिंह, हिमांशू सेन , मनीष अग्रवाल एवं दीपिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *