बस्ती – 6 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नायब तहसीलदार पद पर रहे घनश्याम शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जो महिला अफसर से दुष्कर्म हत्या एवं मारपीट के आरोपी थे जमानत दे दी है ।लेकिन यह जमानत ने उन्हें कड़ी शर्तों पर मिली है इस मामले में 16 नवंबर 2023 को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था उसके बाद जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की बजाय घनश्याम शुक्ला फरार हो गए थे, उनके ऊपर जिला प्रशासन ने 25000 रुपए का इनाम भी रखा था 27 नवंबर को पुलिस ने उन्हें बस्ती शहर से गिरफ्तार कर लिया था बाद में अदालत के आदेश और उन्हें जेल भेजा गया था।
उच्च न्यायालय ने उन्हें कड़ी शर्तों के साथ जमानत दे दी है