अनुराग लक्ष्य, 5 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
अपनी दमदार और धमाकेदार फिल्मों के लिए मशहूर साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज अभिनेताओं में यश का नाम सरे फेहरिस्त है। जिन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मों के ज़रिए अपने आपको स्थापित किया। अब खबर यह आ रही है कि नीतेश तिवारी की फिल्म , रामाएड, में काम करने को यश राज़ी हो गए हैं।
रामाएड में उनका किरदार रावड का होगा, जो रणवीर कपूर के अपोजिट होगा। सूत्रों की मानें तो यह बात भी सामने आ रही है कि बहुत जल्द ही यश शाहरुख खान के साथ भी एक फिल्म में नज़र आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट यश को मौका दे रही है। दिनों अभिनेताओं के बीच बात चीत भी चल रही है।
इसके अलावा यश अपनी अपकमिंग फिल्म, टैक्सिक, में भी इस वक्त काफी व्यस्त हैं।वोह इस फ़िल्म में एक एंटी हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। अब यह बात तो तय है कि यश हिंदी फिल्मों मे जब भी धमाका करेंगे तो कुछ अभिनेताओं की नींद तो हराम होगी क्योंकि यश की लोकप्रियता जो है वोह किसी से छिपी नहीं है।