बस्ती 5 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले। के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिगिना गांव में गन्ने के खेत में लगी आग से पांच किसानों का लाखो रुपये मूल्य का गन्ना जल कर बर्बाद हो गया। किसानो ने जैसे ही देखा कि खेत में आग लगी है तभी आसपास के किसान एकत्रित हो गए और उन्होंने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन तब तक किसानों का दो एकड़ गन्ने की फसल जल चुकी थीं आपको बताते चलें कि के गन्ने के खेत के पास सूखे पेड़ में बगल से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों की वजह से आग लग गई। बताया जाता हैं की खेत में बिजली के तार सूखे पेड़ पर टकराने से किसान की गन्ने फसल में आग लगी। जिसमें जिगिना गांव के ही किसान भानुप्रकाश और ओमप्रकाश का दो-दो बीघा, किसान रामखेर और रेश्मा देवी पत्नी धर्मराज का एक-एक बीघा और रामप्यारे का दस विस्वा गन्ना आग की लपटों के चपेट में आकर बर्बाद हो गया। किसानो ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई हैं जिससे किसान काफी दुखी हैं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया।