सड़क हादसे में दो की मौत , एक घायल

जौनपुर (आरएनएस)। जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा बाईपास के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में  दो युवकों की मौत हो गयी, एक की  हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते है कि मकदूमपुर ताड़तला निवासी 15 वर्षीय आंनद सोनकर   व 16 वर्षीय अमित सोनकर   पुत्रगण रामदास व आंनद सोनकर के मौसी का लड़का 19 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र संजय सोनकर निवासी हरिहरपुर थाना चंदवक तीनों   एक बाइक पर सवार होकर बाजार से सामान लेने जा रहे थे। दरीबा के पास मोटर साइकिल  लेकर फिसल गयें जिससे काफी चोट लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों युवकों को जिलाचिकित्सालय ले गयी जहाँ पर चिकित्सकों   ने आंनद सोनकर व श्याम बाबू मृत घोषित कर दिया तथा अमित सोनकर  घायल है जिसका इलाज चल रहा है। थानाप्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर का सबसे छोटा लड़का आंनद था।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,वही माँ अनिता देवी व परिवार के अन्य लोगों का करुण क्रंदन सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के आँखों से आसूं टपक पड़े। मां अनिता देवी की चीख पुकार से माहौल पूरी तौर से गंभीर नजर आया। लोगों के बीच यही चर्चा होती रही कि अब उसके मां – बाप की पहाड़ सरीखी जिंदगी अब कैसे बीतेगी। ज्ञात हो कि  30 जनवरी को घर में आंनद की बहन की शादी थी आज उसकी बिदाई थी उसके ससुराल वाले बिदाई कराने के लिए आ रहे थे,उसकी के सिलसिले में कुछ सामान को लेने के लिए तीनों युवक बाजार जा रहे थे,रास्ते में हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *