विधायक ने किया स्मार्टफोन, टैबलेट का वितरण

बस्ती। इंद्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस के सभागार में रविवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलन करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कुमार और स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के 66 छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है। तकनीकी ज्ञान से शिक्षा ग्रहण करने में लोगों को मदद मिलती है। नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने को लेकर सभी प्रकार के उपक्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया बहुत तेजी से घूम रहा है। सरकार का सपना स्मार्टफोन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान कराने व सुगम पढ़ाई कराने का है। इसी को लेकर छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं इनमें से ही आगे चलकर बड़े पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की पहल बेहद सराहनीय है।
इस अवसर पर अरविन्द सिंह, मटेलू सिंह, संजय सिंह, अनिल प्रताप सिंह, कांग्रेस सिंह, अभिजीत सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, रामपाल यादव, विवेक यादव, अजीत विश्वकर्मा, प्रिंस शुक्ला, डॉ हरेंद्र विश्वकर्मा, डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉ विजय कुमार, अरुण पाण्डेय, प्रगति पाण्डेय, रंजीत कुमार, महिप कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *