चोरों ने मेडिकल स्टोर में की चोरी ,महंगी दवाइयां उठा ले गए

बस्ती 4 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुराम थाना क्षेत्र में इटवा निवासी आशीष कुमार उपाध्याय पुत्र राम प्रकाश उपाध्याय का मड़रिया बाजार में मेडिकल स्टोर स्थित है जहां पर चोरों ने रात में शटर का  ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया मेडिकल स्टोर में रखा हुआ इनवर्टर और तमाम महंगी दवाइयां चोर उठा  ले गए, इस घटना की सूचना बगल के दुकानदार ने  दी आशीष सुबह जब मेडिकल स्टोर  पहुंचे तो मेडिकल स्टोर की स्थिति को देखकर वह हक्का-बक्का रह गये। उनके अनुसार मेडिकल स्टोर में जितनी भी महंगी दवाइयां थी सब चोरों ने चोरी कर ली। इस घटना से लोग अचंभित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *