मिल्कीपुर-अयोध्या (आरएनएस)। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलेथू बुजुर्ग गांव से साइकिल लेकर घर से निकले 45 वर्षीय युवक प्रमोद कुमार यादव पुत्र राम अंजोर यादव का शव साइकिल सहित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के सामने स्थित गड्ढे में पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने युवक का शौक कब्जे में लेकर पंचायत नमक करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन भी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते प्रमोद कुमार यादव पीते शुक्रवार की शाम साइकिल लेकर कहीं जाने के लिए निकले थे वह देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। किन्तु कहीं पता नहीं चल सका। प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के बगल ही एक चाय की दुकान चलाने वाला जब शनिवार को सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि गड्ढे में साइकिल सहित एक युवक पड़ा हुआ है। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह सहित प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह और हेरिंगटनगंज चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। युवक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है। हालांकि अभी युवक की मौत को लेकर कोई खास पहलू नहीं उजागर हो सका है