दुबौलिया। शासन की मंशा के मुताबिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर जनपद के सभी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में समय समय पर बच्चों के जन्मदिन विद्यालय में मनाया जाता है, इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया में कक्षा सात की छात्रा मानसी सिंह का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया, उल्लेखनीय है कि मानसी सिंह का पढ़ाई के साथ साथ गीत संगीत में बड़ी रुचि है हाल ही में बीआरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में हर्रैया के विधायक माननीय अजय सिंह ने मानसी सिंह के दहेज गीत को सुनकर तारीफ की और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने मानसी सिंह को गिफ्ट में पेन देकर और मन लगाकर पढ़ाई करने का आशीर्वाद दिया, बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गुरु शिष्य के संबंधों में मधुरता बढ़ती है, विद्यालय परिवार बच्चों को अपने परिवार जैसा लगता है, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, आभा सिंह, कुलदीप सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय आदि ने गिफ्ट और आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया, अन्त में सभी बच्चों ने गुरुजनों के साथ बोला हैप्पी बर्थडे मानसी।