सुमेरपुर-हमीरपुुर (आरएनएस)। गुरुवार को देर रात शराब पीकर उत्पाद मचा रहे युवक को जब पिता ने शिकायत के बाद डांट लगाई तो वह डांट से क्षुब्द होकर घर के सामने बने कुएं में कूद गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फायर दस्ते के सहयोग से कुएं से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। विदोखर पुरई निवासी बबली सिंह का पुत्र उत्तम सिंह 20 वर्ष गुरुवार को देर रात शराब पीकर ग्रामीणों को अकारण गाली गलौज कर रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों में पिता बबली सिंह से की सूचना पाकर पिता मौके पर आया और पुत्र को जमकर डांट लगाई और घर लिवा ले गया घर पहुंचने के पूर्व यह घर के समीप बने कुएं में कूद गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम आसरे सरोज फायर दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कुएं में पड़े युवक को बाहर निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने के बाद युवक को घर भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि युवक ने नशे में धुत होकर कदम उठाया था।