नई दिल्ली: 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को, बजट में राहत दी गई है* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में किया ऐलान, बकाए टैक्स के डिमांड से छुटकारा देने का ऐलान किया, 2009-10 तक 25 हजार रुपए तक की देनदारी माफ, 2010-11 से 2014-15 तक 10 हजार रुपए की देनदारी माफ, इसी तरह डायरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं, पहले की तरह ही रहेंगी डायरेक्ट टैक्स की दरें, 7 लाख रुपए तक नहीं लगेगा कोई भी इनकम टैक्स। मनमोहन श्रीवास्तव काजू (एडवोकेट) आयकर एवं जीएसटी
उपाध्यक्ष टैक्सेशन बार एसोसिएशन बस्ती