कुदरहा, 1 फरवरी बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के उजियानपुर में अस्थाई गो-आश्रय स्थल में ठंड लगने से गौवंश के मौत का वीडीओ इंटरनेेट मिडिया पर वायरल होने पर खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी आश्रय स्थल पर पहुंचकर जांच की जिसमें वीडियो तीन दिन पहले का बताया गया।
उजियानपुर में ग्रामीणों द्वारा परिसर मे ही गड्डा खोदकर दफनाने का मामला वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने पशु चिकित्सा अधिकारी डा० फजील खान व पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव गौशाला पर पहुंचे और गहनता से जांच किए। साथ ही साथ ग्रामीणों का भी बयान दर्ज किए। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि मामला तीन दिन पहले का है। एक गोवंश बीमार हुआ था जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसको वीडियो गांव के कुछ लोगों ने बना लिया था और वायरल कर दिया था।
खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक गोवंश काफी दिनों से बीमार था। जिसका इलाज चल रहा था। पशुओं को देखभाल के लिए दो गो सेवक अनिल कुमार व विजय बहादुर की तैनाती की गई है। पशुओं को ठंड से बचने के लिए तिरपाल, हराचारा कपिला पशु आहार व भूसा उपलब्ध है साथ ही साथ साफ सफाई भी पाया गया। ग्राम विकास अधिकारी को अच्छी व्यवस्था करने की हिदायत दी।