अयोध्या।२९ जनवरी राजस्थान से आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या,,, लगभग ढाई हजार लोग आस्था स्पेशल ट्रेन में पहुंचे हैं अयोध्या,,आज करेंगे रामलला का दर्शन,, सरयू में करेंगे स्नान,, राम लला के दर्शन के लिए पूरे देश से चलाई जा रही है आस्था स्पेशल ट्रेन,, आस्था स्पेशल पहली ट्रेन पहुंची अयोध्या,, ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा करके ट्रेन यात्रियों का किया गया स्वागत,,बीएचपी और आरएसएस से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं की पहली ट्रेन जयपुर से पहुंची अयोध्या,, दूसरी ट्रेन दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी रामनगरी,,लगभग 2700 मेहमान पहुंचे हैं स्पेशल ट्रेन से अयोध्या,, रामलला का करेंगे दर्शन,, विराजमान रामलला का लेंगे आशीर्वाद,, मेहमानों के रुकने के लिए रामलला नगर तीर्थ क्षेत्रपुरम में व्यवस्था की गई है।