बस्ती 27 जनवरी। आर्य वीर दल स्थापना दिवस के अवसर पर पदाधिकारी एवं शाखानायको इस अवसर पर देव यज्ञ किया गया तथा आगामी कार्यक्रम की योजना पर विचार किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी आचार्य देवव्रत आर्य जिला प्रभारी आर्य अजीत पांडे वीरांगना शाखा नायिका कुमारी महिमा आर्य आर्यवीर शाखा नायक राम तनय एवं उनके सहयोगी जन उपस्थित रहे। आचार्य देवव्रत ने कहा कि यज्ञ के महत्व को समझने की आवश्यकता है जिस प्रकार से जीवन के लिए सांस लेना जरूरी है उसी प्रकार से मनुष्य को जीवन में यज्ञ करना भी जरूरी है।