सर्दियों से कैसे बचे -आचार्य सुरेश जोशी

🪷🪷 ओ३म् 🪷🪷
🌻 ऋतुनुकूल औषधि 🌻
इस ऋतु में होने वाली अधिकाधिक बीमारियों इस प्रकार हैं।
🧘 सर्दी जुकाम खांसी 🧘
(१) यदि आप प्राकृतिक चिकि
त्सा में रुचि रखते हैं तो
तीन काम करें। प्रातः सायं
सेंधा नमक को गुनगुने पानी
में मिलाकर गरारे करें।
(२) सूत्र नेति का प्रयोग करें।
(३) जलनेति का प्रयोग करें।
मात्र तीन दिन में लाभ और
प्रत्येक शीतकाल में एक
सप्ताह करें रोग जड़ से ही
समाप्त हो जायेगा।
यदि आप आयुर्वेद को पसंद
करते हैं तो निम्न औषधियां।
(१) तुलसी रामा+श्यामा को
१००ग्राम पत्तियों की चटनी
बना शुद्ध शहद मिलाकर
प्रातः एवं सोते समय ले लें।
(२) शीतोपलादि चूर्ण व्यास
कम्पनी + लक्ष्मीविलास रस
(नारदीय)+शहद मिलाकर
प्रातः+दोपहर+सायं लें।
दोनों में से जो सुलभ हो वो
ले सकते हैं।
🌲 ठंड से बचने का उपाय 🌲
(१) सोते समय दोनों पांवों के
अंगूठे में सरसों का तेल मलें।
नाभि में तेल लगायें। दोनों
नासिका छिद्रों में तेल लगायें।
(२) स्नान करते समय पहले
नाभि में ३० सेंकड से १
मिनट तक आंख बंद करके
नाभि में जल डालें।कभी भी
ठंड नहीं लगेगी।
🌼🌼 सावधान!🌼🌼
यदि आप अंग्रेजी दवा का प्रयोग करते हैं तो इन औषधियों को हमारे लिए छोड़ दें।
आचार्य सुरेश जोशी
🌴 वैदिक प्रवक्ता 🌴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *