22 जनवरी अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर साहत्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं स्वयं सहायता समूह के मंच “” राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर “” द्वारा प्रसिद्ध कवयित्री प्रीती द्विवेदी (प्रीती देवी) को (श्री राघव सम्मान 2024 ) से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर प्रीती द्विवेदी जी को अनेक साहित्यकारों एवं उनके स्नेहिल जनों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की गईं। मंच द्वारा अन्य प्रतिष्ठित अन्य प्रतिष्ठित 500 से अधिक लोगों को श्री राघव सम्मान से सम्मानित किया गया।