बस्ती23 जनवरी बस्ती जनपद में जालसाज लोगों के खाते से आए दिन जमा पूंजी में चूना लगा दे रहे हैं। साइबर जालसाजों ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के भटहा गांव निवासी सूरज गुपता को निशाना बना उनके खाते में जमा पूंजी 68 हजार रुपये उड़ा दी। घटना की पीड़ित ने दुबौलिया थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस दी तहरीर में लिखा है कि अज्ञात व्यक्ति का उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते में 10 हजार, 20 हजार और 25 हजार रुपये पेटीएम के जरिए क्रेडिट कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रिश्तेदार बताया और कहा कि मैं मुसीबत मे हूं तुम्हारे फोन पे पर 1,30,000 रुपय भेज दिया हूँ । मेरा पैसा मेरे मोबाइल पर वापस भेज दो इसी कारण पीड़िता ने अपने खाते से पैसे गवा बड़ी। पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है