महेन्द्र कुमार उपाध्याय/ अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के आवाहन पर 14-22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज जनपद -अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के नेतृत्व में ऋषिटोला,फतेहगंज स्थित मां पीतांबरा देवी मन्दिर में महिला बहनों के साथ साफ-सफाई की गई उक्त अवसर पर श्रीमती पाठक ने कहा कि सफाई से न सिर्फ गंदगी साफ होती है अपितु हमारा मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है व साफ सफाई से देवताओं का वाश होता है साथ ही स्वस्थ शरीर आपकी कार्यक्षमता बढ़ाता है। कार्यक्रम में सीमा पांडे, प्रिया सिंह,पूनम शर्मा,रूबी सिंह, उमा देवी, रेनू, शिखा मिश्रा, गुड़िया, आरती सिंह,एन.के पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहीं।