बस्ती 17 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के कारण को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है इसके अंतर्गत अगले शुक्रवार से जिले में वाहनों का रूट बदला रहेगा। फिलहाल अभी दो दिन ट्रक व भारी वाहनों का छोडकर अयोध्या फोरलेन पर आवागमन यथावत जारी रहेगा। इस बाबत पूछे जाने पर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि अभी हाइवे पर यातायात सामान्य तौर पर जारी रहेगा। दो दिन के बाद जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होता है। उसी के अनुरूप फोरलेन को बंद किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की ट्रालियां सुगर मिल के लिए नहीं रोकी जाएंगी, इसके अलावा निर्माण सामग्री लेकर आने-जाने वाले वाहन भी अभी प्रतिबंधित नहीं किए जा जाएंगे। पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन का प्रोग्राम तय कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों का इशारा मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। पिछले चार दिनों से सिर्फ बड़े वाहन के तौर पर मालवाहक ट्रकों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू है।