बस्ती 15 जनवरी मुण्डेरवा द्वारा ग्राम ककरहा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर के एक व्यक्ति जो विगत 04 साल से गायब थेआज स्थानीय स्तर पर मिलने की सूचना पर उनके परिजन को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया। आज दिन में ग्रा्म हल्लौर नगरा थाना मुण्डेरवा में एक अज्ञात व्यक्ति मिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बताया कि मेरा नाम रामस्वरूप पुत्र राममूरत मै ग्राम धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर का रहने वाला हूँ मेरे पिता का नाम राममूरत है । जिसके बाद सी-प्लान एप्प के मदद से उक्त ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्ति से सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क किया गया तथा गुमशुदा व्यक्ति को अपने साथ ले जाने हेतु बताया गया । जिसके बाद गुमशुदा रामस्वरूप के पिता उपस्थित थाना हाजा आये तथा गुमशुदा व्यक्ति रामस्वरूप को अपने पुत्र के रूप में पहचान किये तथा बताये कि मेरा पुत्र 4 साल पहले घर से बिना बताये कहीं चला गया था जिसके बाद आपलोगो की सूचना पाकर मैं यहाँ पर आया हूं । सुपुर्दगीनामा तैयार कर राममूरत को उनके पुत्र रामस्वरूप को सुपुर्द किया गया। यह लगातार 4 साल से घर से गायब चल रहे थे इनके घर पहुंचते ही घर वाले खुशी से झूम उठे।