जटिल रोगों का इलाज़ नेचुरोपैथी से है संभव -डा. दीनानाथ पटेल

बस्ती। 15 जनवरी  आज मकर संक्रान्ति के अवसर पर  रामकृपा योग पीठ जिवधरपुर हर्रैया में योग, आयुर्वेद, पंचकर्म एवं नेचुरोपैथी केन्द्र का उद्घाटन आयुर्वेदाचार्य डा. प्रदीप कुमार पाल ने किया। कहा कि आज की भागती दौड़ती जिन्दगी में आहार बिहार खराब होने के कारण अनेक रोग जन्म ले रहे हैं। नेचुरोपैथी में इसका जड़ से निदान संभव है।
संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक डा. दीनानाथ पटेल ने कहा कि रामकृपा योग पीठ जिवधरपुर हर्रैया में चिकित्सा से जुडे अनेक प्रकल्प चलाये जा रहे हैं। योग आयुर्वेद, पंचकर्म एवं नेचुरोपैथी की व्यवस्था हो जाने से जटिल रोगों का सहज उपचार संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप चौधरी, शिवराम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, डा. प्रभाकर मिश्र, डा. सी.एम. पटेल, राम मिलन, रामभवन के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *