14 जनवरी अनुराग लक्ष्य संवाददाता लवकुश सिंह के बाबा का आज प्रातः काल निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जायेगा इस खबर को सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा के आकस्मिक मृत्यु पर नारद चर्चा परिवार /अनुराग लक्ष्य परिवार तथा समस्त पत्रकारगण इस दुख की घड़ी में परमपिता परमात्मा से आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते है।