राम लला के प्राण परतिष्ठा समारोह के खास मेहमान होंगे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत

अनुराग लक्ष्य, 14 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
राम लला के पराड़ परतिष्ठा में अब सिर्फ आठ दिन ही बाकी रह गए हैं, समारोह के अतिथियों को आमंत्रित करने की परकिर्या अब अंतिम चरण में है। इस अवसर पर समाज के विशिष्ट अतिथियों में फिल्मी दुनिया को भी खास स्थान दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस पराड परथिष्ठा समारोह में दो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। जो इस समारोह के विशेष आकर्षण होंगे।
इनके अतिरिक्त इसरो के निदेशक नीलेश देसाई, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, रामायेड सीरियल के अरुण गोविल और दीपिका के साथ नीतेश भरजद्वाज, मधुर भंडारकर, संगीतकार रवीन्द्र जैन, परसून जोशी भी समारोह का विशेष आकर्षण होंगे।
उद्योग जगत से शामिल होने वाले शख्सियतों में शामिल होने वाले विशेष रत्न टाटा, मुकेश अंबानी सहित खेल जगत से सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर के नाम भी विशेष रूप से सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *