नगर बाजार में हुई चोरी का सफल अनावरण, माल सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार

बस्ती –  ११ जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना नगर पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही से नगर बाजार में हुई चोरी के सम्बन्धित मु0अ0सं0 07/2024 धारा 457/380/411/427 आईपीसी थाना नगर में सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये दो अभियुक्त. दुर्गेश उर्फ डुग्गी पुत्र राम साकिन फुलवरिया थाना नगर जनपद बस्ती फकरूद्दीन पुत्र सिकन्दर साकिन मालीटोला (नगर खास) थाना नगर जनपद बस्ती को राजकोट तिराहा नगर बाजार से गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्त के पास से 48047/- रूपया, एक अदद लोहे का ब्लेड़ लोहा काटने वाला, 1 अदद मॉनीटर बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कौशल गुप्ता पुत्र सम्पत्त गुप्ता साकिन नगर बाजार थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि 04/05.01.2024 की रात को हमारी दुकान का ताला तोड़ कर बोरे में रखा दो लाख पचास हजार रूपया मय कैमरा व डीवीआर चुरा लिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/2024 धारा 457/380 आईपीसी दर्ज कर विवेचना उ0नि0 श्री अवधेश शर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। आज दिनांक 11.01.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण को एसओजी टीम व सर्विलांस टीम बस्ती तथा थाना नगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार थाना नगर , उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी SOG) जनपद बस्ती ।

उ0नि0 अवेधश शर्मा थाना नगर , उ0नि0 शशिकान्त (प्रभारी सर्विलांस सेल) जनपद बस्ती ।

का0 देवेन्द्र निषाद, का0 विजय यादव, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अभिषेक सिंह (SOG) जनपद बस्ती। हे0का0 सत्येन्द्र सिंह बस्ती ।का0 धनवंत गुप्ता, का0 अमित कुमार यादव, का0 अजय कुमार थाना नगर जनपद बस्ती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *