अपर पुलिसअधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया रूधौली थाने का

 

रूधौली/  बस्ती 8 जनवरी अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के द्वारा थाना रुधौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान थाने की साफ सफाई,महिला हेल्प डेस्क,आगंतुक कक्ष,नव निर्मित भवन,मालखाना, कार्यालय,भोजनालय,आरक्षी आवास आदि का निरीक्षक किया गया।कार्यालय में अपराध रजिस्टर,HS रजिस्टर, बीट बुक आदि का चेकिंग किया गया। प्रदेश में चल रही IGRS में रैंकिंग व्यवस्था की दृष्टिगत थाना की रैंकिंग सुधार हेतु संबधित कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। तथा थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ मीटिंग किया गया मीटिंग में रात्रि गस्त और अधिक प्रभावशाली बनाने व अपराध को रोकथाम हेतु बताया गया। प्रभारी निरीक्षक रूधौली दिनेश चंद्र मय समस्त स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा रुधौली,भानपुर मोड़,बखिरा मोड़ पर पैदल गस्त किया गया । गस्त के दौरान सर्राफा व्यापारी और अन्य दुकानों कि CCTV कैमरा को चेक किया गया तथा हर घर कैमरा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया कि अपने-अपने दुकानों/घरों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाए। गस्त के दौरान अचानक बाइक सवार का एक्सीडेंट होने पर तत्काल अपर पुलिस ओपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र थाना रूधौली के द्वारा मौके पर घायल को उठाकर तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी रूधौली भेजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *