बस्ती – कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में पुष्प उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान समूह के सभी संस्थानों ने प्रतिभाग किया संस्थान समूह की सी ई ओ श्रीमती अंशु सिंह गौतम , चेयरमैन पूर्व आई ए एस ओम नारायण सिंह, डायरेक्टर यजुर्वेद विक्रम सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ , कार्यक्रम का उद्घाटन सी ई ओ श्रीमती अंशु सिंह गौतम ने किया , उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा यह उत्सव नव वर्ष पर आयोजित है वर्ष के आगमन के साथ यह उत्सव हम में नयी ऊर्जा का संचार करने साथ हमें कुछ नया संदर्भ देता है आगे बढ़ने के लिए, समूह के चेयरमैन ओम नारायण सिंह ने कहा यह पुष्प उत्सव एक नयी ऊर्जा भरे आप प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर कर्मा देवी संस्थान को शीर्ष पर स्थापित कर सभी अच्छे क्षेत्रों में उच्च स्थान प्राप्त कर कर्मा देवी के सपनों को साकार करने का संकल्प लें संस्थान समूह के डायरेक्टर यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने यह उत्सव नव वर्ष के प्रथम दिन पर आयोजित है सर्वप्रथम आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ,साथ ही यह यह उत्सव आप के जीवन में नव चेतना का संचार कर आप के जीवन को सफल बनाएं आप कर्मा देवी समूह को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें , इस अवसर पर सभी संस्थानों के प्राचार्य और अध्यापक गण मौजूद रहे, पुष्प उत्सव में प्रथम स्थान और दि्वतीय स्थान प्रदुम्न सिंह नर्सिंग कालेज की छात्राओं को प्राप्त हुआ , तृतीय स्थान प्रदुम्न सिंह फार्मेसी कालेज के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।