अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब धार्मिक परिषद पटल दिनांक ४ जनवरी को भजन संध्या और पटल संस्थापिका डा.अर्चना श्रेया के सुपुत्र के जन्मदिन पर एक खूबसूरत भोजन संध्या का आनलाइन आयोजन किया गया।
भजन संध्या का शुभारंभ नन्हीं कलम हर्षिता शुक्ला की मंत्रमुग्ध करने वाली मां शारदे की वंदना से हुआ। तत्पश्चात सभी कवियों कवयित्रियों ने अपनी भक्ति और धार्मिक प्रस्तुति से मंच की भक्ति मय माहौल से सराबोर कर दिया। सादथ ही सभी ने डा. डा. श्रेया के सुपुत्र को जन्म दिन की बधाइयां शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद उज्जवल भविष्य संग दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दिया।
भजन संध्या का संचालन पटल की कार्यकारी अध्यक्ष विनीता लावानियां ने भक्ति मय ढंग से करके वाहवाही बटोरी।
भजन संध्या में शामिल होने वाले भक्तों, साहित्य साधकों में आ.हर्षिता शुक्ला लालगंज रायबरेली, सतीश शिकारी, रतलाम, सुनीता श्रीवास्तव, सुल्तानपुर, मधु माहेश्वरी गुवाहाटी असम, ममता सक्सेना, श्रीराम राय, शिक्षक,रामनिवास तिवारी आशुकवि, निवाड़ी, कवि रवि नारायण शुक्ल लालगंज रायबरेली, संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी”सागर, शोभा रानी तिवारी इन्दौर, डॉ शशिकला अवस्थी इंदौर, श्रीमती संतोष तोषनीवाल इंदौर, देवी प्रसाद पाण्डेय प्रयागराज, शिखा पाण्डेय, गोरखपुर, डॉ.संगीता शर्मा कुंद्रा, अनिता श्रीवास्तव वैजापुर, नीरजा शर्मा, डॉक्टर पुष्पा जैन इन्दौर आज रहे।
अंत में वरिष्ठ साहित्यकार देवी प्रसाद पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन और संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम के विराम की घोषणा की।
संस्थापिका की तकनीकी कारणों से उपस्थिति न होने के कारण मंच के संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने सभी को नववर्ष और डा. श्रेया के सुपुत्र के जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं देने साथ सभी आभार धन्यवाद व्यक्त किया।