बस्ती।1 जनवरी नए साल के स्वागत का धूम चारो ओर मचा हुआ है, हर कोई अपने अपने तरीके से नए वर्ष का स्वागत कर रहा है। नेशनल हेल्थ सेंटर और सामाजिक संस्था फजलुर्रहमान मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने नए वर्ष का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया।
कड़ाके की गलन भारी ठंड और कोहरे में खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीब, मजदूर और ज़रूरतमंदों को रात के अंधेरे में सड़क पर निकल कर खोज खोज कर कंबल दे कर नव वर्ष मनाया।
रोडवेज की यात्री छाजन में, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री और स्टेशन रोड तथा कटेश्वर पार्क के पास रोड के किनारे सो रहे लोगों को कंबल ओढाया।
नेशनल हेल्थ सेंटर के संचालक डॉक्टर इसराइल ने बताया कि पिछले 15 सालों से 31 दिसंबर की रात में हम लोग रोड पर निकाल कर ऐसे लोगों को कंबल वितरण करते हैं जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, ऐसी जरूरतमंदों कि हमें हमेशा मदद करते रहना चाहिए।
समाजसेवी काजी फरजान ने बताया कुछ साल पहले जब नववर्ष मना कर मैं घर वापस आ रहा था तो देखा कि रोड के किनारे बहुत सारे लोग बिना छत के सो रहे हैं, इस कड़ा की ठंड में घरों के अंदर रहने वाले लोगों को ठंडक से बचना मुश्किल हो जाता है, तो यह बेचारे जो खुले आसमान के नीचे रहते हैं इनको क्या हाल होता होगा। इस समय हम लोगों ने खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले 31 दिसंबर की रात में ऐसे लोगों को कंबल बात कर नववर्ष का स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर डॉ, एस अम्मार, इमरान अली, मोबिन अहमद, मोहम्मद अरसद, सौरभ श्रीवास्तव,आबरार अहमद, शोएब रहमान, मोहमद इब्राहिम, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद ओवैस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।