बस्ती। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की बैठक बैडवा मन्दिर भानपुर तहसील में हुई जिसमें जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, नन्दलाल सिंह, जिला महामंत्री घनश्याम सिंह और जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, बलवंत सिंह, सतेंद्र सिंह, राज राजेश्वरी सिंह, हरीश सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, विनोद सिंह की मौजूदगी में उपस्थित सभी लोगों ने सर्व सम्मति से जयराम सिंह को भानपुर तहसील के अध्यक्ष पद का दायित्व और राज राजेश्वरी सिंह को मुख्य संरक्षिका का दायित्व सौंपा, यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जयराम सिंह के तहसील अध्यक्ष बनने से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ को मजबूती मिलेगी और शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा, इस अवसर पर ओम हरि सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, महेश सिंह और सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।