दबंगों द्वारा मार्ग अवरूद्ध किये जाने की शिकायत पर प्रशासन ने बनवाया रास्ता 

मामला बाबा बेलखरनाथ धाम के श्रीनाथपुर गांव का

रखहा / प्रतापगढ़ – गांव के दबंगों द्वारा रास्ता अवरुद्ध कर मार्ग को सकरा कर देने की शिकायत समाधान दिवस में ग्राम प्रधान द्वारा की गई थी जिस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रास्ता बनवा कर आवागमन ही नहीं सुलभ कराया बल्कि ग्रामीणों को 50 वर्ष से अधिक की समस्या से भी निजात दिलाई ।

मामला बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के श्रीनाथपुर का है जहां के ग्राम प्रधान कुलवंत शर्मा काजू ने समाधान दिवस में शिकायत की थी कि उनके गांव में गाटा संख्या 282 चक मार्ग व 264 धोबी बिछावत चकमार्ग के नाम पर दर्ज है जिस पर पूर्वजों द्वारा आवागमन के लिये रास्ता बनवाया गया था । किन्तु गांव के कुछ दबंग लोगों ने रास्ते पर आक्रमण करके इसे बंद कर दिया गया था । शिकायत को संज्ञान में लेते हुए रानीगंज तहसील के नायब तहसीलदार कृपा शंकर ने राजस्व विभाग के साथ पुलिस बल लेकर गांव में शनिवार को पहुंचकर रास्ते का निर्माण कराया । उक्त निर्माण हो जाने से 50 वर्ष पूर्व समस्या का समाधान हो गया तथा लोगों के आने-जाने के लिए बंद रास्ता भी खुल गया इतना ही नहीं इसी रास्ते से गांव के मुस्लिम वर्ग के लोग नमाज अदा करने मस्जिद तक जाते हैं जिनके लिए भी रास्ते का निर्माण हो जाने से आवागमन सुलभ हो गया । रास्ता निर्माण के दौरान एसओ दिलीपपुर राधेश्याम पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार कृपाशंकर, कानूनगो अमृतलाल, राजस्व निरीक्षक राजदेव, अनिल कुमार सरोज, स्वामीनाथ आदि मौजूद रहे । रास्ता निर्माण की जाने पर गांव के मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद महमूद,अनवर अहमद, लियाकत अली, प्रमोद दुबे, मोहनलाल, नासिर अली, उस्मान अली आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिये ग्राम प्रधान सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *