कुदरहा / बस्ती – कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबाह के राजस्व गांव लोइयाभारी कला में तैनात सफाई कर्मी 52 वर्षीय विद्या देवी की सोमवार रात अचानक मौत हो गयी। मौत की सूचना पर मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक कर्मी दो मिनट मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। ये मूलतह बनकटी ब्लाक के सगहरा गांव की निवासी थी। घर की पूरी जिम्मेदारी इहीं के कंधे पर थी।
ब्लाक अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, जंगबहादुर, शिवकुमार, रामचंद्र, जियालाल, मुकुंदनाथ, मुरली, संतोष, रामचद्र,नगेंद्र, जहांगीर, माधुरी, मंजू सहित तमाम ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
Post Views: 205