हृदयगत रुकने से पुलिसकर्मी की मौत

बहराइच – आज दिनांक- 26/12/2023 को पीएनओ नम्बर- 112091604 आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या उम्र 36 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या निवासी ग्राम बाधागाड़ा थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर को थाना कार्यालय को0देहात जनपद बहराइच में हार्ट अटैक आया । जिन्हें तत्काल थाने पर मौजूद रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक श्री वशिष्ठ कुशवाहा व सेकंड मोबाइल सरकारी वाहन से जिला चिकित्सालय बहराइच इलाज हेतु ले जाया गया, अविलम्ब आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या के परिजनों को जरिये दूरभाष उक्त सम्बन्ध में अवगत कराया गया । जहां डॉक्टरों ने परीक्षणोंपरांत आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उच्चाधिकारीगण भी मौके पर पहुँचे । आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराते हुए कराया गया । पोस्टमार्टम के उपरांत बहराइच पुलिस द्वारा पुलिस लाइन बहराइच में पूरे सम्मान के साथ आरक्षी को अंतिम विदाई दी गई । उक्त कार्यवाही के दौरान आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या के परिजन भी मौजूद रहे । दुःख की इस घड़ी में बहराइच पुलिस परिवार आरक्षी शिवरतनलाल मौर्या के परिजनों के साथ पूरी सहानभूति रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *