बस्ती 26 दिसंबर रुधौली बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली थाने के हनुमानगंज चौकी क्षेत्र के मूड़ाडीह गांव में बिहार के एक राजमिस्त्री को ग्रामीणों ने चोर कर समझ कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री को कब्जे में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उसकी असल पहचान का खुलासा हुआ।बिहार के मसरक निवासी 60 वर्षीय विशुन देव यादव हनुमानगंज बाजार में सलाउद्दीन के यहां चहारदीवारी का निर्माण करने आए थे। सोमवार को वह दोपहर करीब चार बजे सलाउद्दीन के घर से निकलकर
मूड़ाडीह गांव में हुई घटना पहचान के बाद छोड़ा हनुमानगंज चौकी इंचार्ज ने छोड़ा।
दानोंकुइयां की तरफ जाना चाह रहे थे। लेकिन, सही दिशा का ज्ञान न होने के कारण कूडी गांव की तरफ चले गए।
दिशाभ्रम होने के कारण जब कुछ ग्रामीणों से दानोकुइयां जाने का रास्ता पूछा तो ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा करके उनकी पिटाई शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव ने सलाउद्दीन को बुलाकर उनकी पहचान कराई तथा मामला स्पष्ट होने के बाद ग्रामीणों को चेतावनी दी गई। प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद्र ने बताया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आने से पहले बीपीओ को सूचित कर अन्यथा कोई घटना हो सकती है।