अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना पयागपुर के खुटेहना चौकी पर सर्किल पयागपुर के समस्त थानों का ओ०आर० किया गया

बहराइच – आज दिनांक 25.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर *श्री रामानंद कुशवाहा* द्वारा थाना पयागपुर के खुटेहना चौकी पर सर्किल पयागपुर के समस्त थानों का ओ0आर0 किया गया जिसमें महोदय द्वारा विवेचनाओं/आईजीआरएस/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन आदि की स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही लंबित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *