बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ की विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ता पूरा समय दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रशासनिक कार्य, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, पंजीकरण, सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, प्रचार-प्रसार, नगर सजावट, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की देखरेख, पांडाल, मंच, साउंड, विद्युत, पानी की व्यवस्था, भोजन एवं जलपान, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटे हैं।