बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन शनिवार को बस्ती की माटी ने फिर अपना दम दिखाया। विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने जीत के लिए जोर आजमाइश किया। प्रबंधक शैलेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल ने अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के चौथे दिन के खेल की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि वॉलीबॉल सीनियर बालिका का मैच बस्ती नगर बनाम साऊंघाट के बीच खेला गया। बस्ती नगर 2-0 ने साऊंघाट को पराजित किया। बैडमिन्टन जुनियर बालिका का मैच आस्था बनाम अदीबा नूर के बीच खेला गया। जिसमें आस्था शुक्ला ने अदीबा नूर को 21-17, 21-14 के सेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। बैडमिन्टन डबल्स जूनियर बालक का मैच पल्लव, अपूर्व बनाम दिव्य, परिजात ने खेलकर पल्लव अपूर्व ने 10-21, 21-11, 21-15 से पराजित किया। बैडमिन्टन जूनियर बालक के फाइल मुकाबले मे आदित्य शुक्ला ने प्रथम, अनूप कुमार ने द्वितीय, जतिन खिलयानी ने तृतीय स्थान पर काबिज रही। बैडमिन्टन के डबल्स मे फाइनल मुकाबले मे सलोनी उपाध्याय जूही उपाध्याय की जोडी द्वितीय स्थान पर कब्जा बनाकर रखी। क्रिकेट के खेले गए मुकाबले मे बस्ती सदर ने रूधौली को 38 रन से हराया वही दूसरे मुकाबले मे हर्रैया ने रामनगर को 8 विकेट से हराया। तीसरा मैच बस्ती सदर बनाम गौर के बीच खेला गया। बस्ती सदर 43 रन से विजयी हुआ। बास्केटबाल का मुकाबला श्रीराम गर्ल्स बनाम बेसिल गर्ल्स के बीच खेला गया। बेसिल ने 12-03 से हराकर विजयी हुआ। दूसरा मैच नवोदय बनाम एलएफएस के बीच खेलते हुए एलएफएस ने 32-42 से पराजित हुआ।
इस अवसर अनूप खरे, रोली सिंह, केके दूबे, जगदीश शुक्ल, अरविंद पाल, प्रमोद पांडेय, नितेश शर्मा, सुनील सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राकेश शर्मा, प्रदीप पांडेय, भावेश पांडेय, अमृत कुमार वर्मा, बालकृष्ण त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, अभिषेक कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, ब्रम्हदेव यादव, बृजभूषण पांडेय, दुष्यंत विक्रम सिंह, आलोक पांडेय, अभिनव उपाध्याय, मनोज ठाकुर, रविचंद्र पांडेय, चंद्रमोहन लाल श्रीवास्तव, अखंड प्रताप सिंह, अवनीश सिंह, गौरव त्रिपाठी, सुखराम गौड़, सुधाकर सिंह, विद्यामणि सिंह, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, दिव्यांशु दूबे, गोविंद दूबे, श्रुति अग्रहरी, अंकित पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, हिमांशु सोनी, अनूप पांडेय, चंद्रशेखर मुन्ना, धर्मेंद्र जायसवाल, राकेश उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।