बस्ती – जिला बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में आज दिनांक 24.11.2023 को “यातायात माह नवम्बर 2023” के निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी यातायात श्री कामेश्वर सिंह एवं अन्य यातायात कर्मियों द्वारा यातायात नियमों के बारे में आने जाने वाले व्यक्तियों को जागरूक किया गया, तथा कंपनी बाग चौराहा एवं अस्पताल चौराहे पर सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, हेलमेट आदि की चेकिंग करने के साथ-साथ यातायात जागरूकता अभियान के तहत गैलक्सी आई हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगवा कर कुल 453 वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया ।