सरयू नदी के पुराने पुल से महिला ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाया

 

 

अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में सीता देवी पत्नी संतोष कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी नवगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर की रहनी वाली है जिसने परिवारिक कलह व मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से जीवन को समाप्त करने के लिए सरयू पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास जिसको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व एस डी आर एफ के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा कर बाहर निकाला ड्यूटी पे तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल मनोज पाल,कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद,व एसडीआरएफ के प्रभारी अम्बर प्रसाद, एचसीपी मेराज हुसैन,आरक्षी अनुपम दुबे,आरक्षी शंकर दयाल,आरक्षी उमरेश कुमार,आरक्षी गौरव खोखर जो रेस्क्यू में शामिल रहे और नया घाट पुलिस चौकी व उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *