बस्ती 23 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी दुलारे पासवान उम्र65 वर्ष जो शहर के एपीयन डिग्री कॉलेज के पास बंगल से गुजर रहे एक ऑटो का एंगल दुलारे के पैर में घुस गया जिससे वह घायल हो गए, पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती पहुंचा लेकिन दुलारे के पैर से अत्यधिक रक्त स्राव हो चुका था और उन्हें बचाया नहीं जा सका दुलारे के पुत्र दुर्गेश ने बताया कि पिता जी जमीन से संबंधित मुकदमे को देखने के लिए कचहरी जा रहे थे कि एकाएक ऑटो का एंगल उनके पैर में लग गया और वह जख्मी हो गए उनके शरीर से ज्यादा रक्तस्राव हो चुका था जिससे उनकी मृत्यु हो गई।