प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार ने अक्षयनवमी पर मनाया अपना स्थापना दिवस

गोरखपुर:: “प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार द्वारा हर वर्ष अक्षय नवमी (२२नवंबर) पर अपने स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आँवला बृक्ष पूजन एवम सहभोज का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के भिन्न भिन्न संस्थाओं व धर्म, संप्रदाय से जुड़े व्यक्तियों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम की शुरुआत “प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार की 105 वर्षीय वरिष्ठ सदस्या श्रीमती चंद्रावती देवी ने अनिता, सावित्री दास,डॉ ऋतु ,श्वेता,यामिनी, प्रफुल्ल नगरकर, समृद्धि , सृष्टि एवम सुरेन्द्र नाथ यादव के साथ आँवला बृक्ष के समक्ष दीया जलाकर करने के साथ साथ सर्वसमाज के सुख शान्ति की कामना की।इसके बाद भिन्न भिन्न लोगों ने दीप प्रज्वलित कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस वर्ष 1.25 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों का सहयोग किया गया ।

इतनी सारी सेवायें जारी रखने के लिए ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता,आप अपनी इच्छानुसार चावल, रिफाइंड तेल, राजमा, काबली चना, चीनी, बिस्कुट,जूस, पैकिंग पैकेट, झोला आदि उपलब्ध करा सकते हैं।

“प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार की स्थापना दिवस एवम अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष पूजन एवं सहभोज आयोजन के लिए महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुल्ल बरा ,पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, रेड क्रॉस के सभापति शिवेन्द्र विक्रम सिंह, मधु सिंह,विनीता श्रीवास्तव, रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह, डी के खरे, हर्ष सिन्हा,विनीता पाठक, अजय शुक्ला, दिव्या रानी सिंह, मनु जायसवाल, जीतेन्द्र सैनी, मनकेश्वर नाथ पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार, रैम्पस के विवेक श्रीवास्तव, गुरुद्वारा जटाशंकर समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, खत्री समाज के हेमंत चोपड़ा, महंत रवीन्द्र दास, सुरेन्द्र यादव,अवध गुप्ता, अंतराष्ट्रीय शायर डॉ0 कलीम कैसर, भजन सम्राट नंदू मिश्रा, राजा त्रिपाठी, पoधनेश मणि, अंतरराष्ट्रीय गायक राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपध्याय, डॉ0 विजाहत करीम, डॉ0 हर्ष वर्धन राय, डॉ0 त्रिलोक रंजन, समाज सेवी असीम रउफ, मोहम्मद अब्दुल्लाह,उत्तर प्रदेश मैरिज हाऊस एसोसिएशन के एस रहमान, कलीम उल हक, रणविजय चंद, ऊर्जा के अजय जायसवाल, रोशन एहतिमाम, चारुशिला, डॉ हरिशंकर, राधे श्याम श्रीवास्तव, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सी एम पांडेय, विजय खेमका, दुर्गेश त्रिपाठी,डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ ए पी शाही,प्रो o अजय शुक्ला, सुप्रिया द्विवेदी, डॉ0 सुश्रेया तिवारी, डॉ0 प्रियंका नितिन वर्मा, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ0 सिद्धनाथ, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम, सुधांशु चंद्रा,आशीष रूँगटा, शायर वसीम मज़हर, शाकिर अली, शमशाद राइन एडवोकेट, खैरूल बशर, मोहम्मद अरशद, मो0 यूसुफ, गुरुप्रसाद, डॉ0 अरुण कुमार, डॉ0 सौरभ पाण्डेय ,मनोज गुप्ता,नितिन जायसवाल, रघुवंश हिन्दू, गीता हिन्दू,राजन सिंह सूर्यवंशी, दिलजीत कौर, सौरभ, प्रखर अग्रवाल, विश्व मोहन तिवारी, शैलेश त्रिपाठी, योगेन्द्र दूबे,मिथलेश यादव, नवनीत यादव, रत्नेश तिवारी, शैवाल शंकर, मृत्युंजय सिन्हा, प्रेम पराया, तोशिबा आनंद , शिवहर्ष ,राजेश राय, धीरज श्रीवास्तव, संतोष सिंह श्रीवास्तव, डॉ राजेश गुप्ता, असफाक मेकरानी, रवींद्र रंगधर, अज़ीम सलमानी, मित्र प्रकाश, कनक त्रिपाठी, धीरज सिंह, दिव्येन्दुनाथ एडवोकेट, मंजू वर्मा, किरण श्रीवास्तव, किरन सिन्हा, शरद शुक्ला, शरद खंडेलवाल, प्रफुल्ल ,सुमित, निर्माण, विवेक, रितेश, रूपेश, राजन, सुनिशा, निधि श्रीवास्तव, डिंपल कौर, संगीता मल्ल, नरेश करमचंदानी, मनीष, डॉ हरीश चंद्र बिजलानी, मधु गुप्ता, नीतू यादव, संजयं पांडेय, सुनील यादव, आतिफ आदि ने शुभकामना दी।

आयोजन में अजय, संतोष, विनित, बजरंगी, गोलू, विनीत का विशेष सहयोग रहा।

संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाचार पत्र के माध्यम से जन सेवाओं में जन जन के सहयोग का आग्रह किया। अब तक 6.75 लाख से ज्यादा वृद्धजनों, कुष्ठ रोगियों, कैंसर रोगियों, दिव्यांग जनों आदि के यथा संभव सहयोग। अब अन्नपूर्णा मुहिम में खाली पेट न सोये कोई, का प्रयास आप सभी संवेदनशील जनों के आशीर्वाद स्नेह शुभकामना एवम् यथा संभव सहयोग से ही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *