अयोध्या, मां शांति सेवा फाउंडेशन ने माता मंदिर ब्रह्मकुंड स्थान पर परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर कैंप में दवाओं का वितरण किया। अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी के नेतृत्व में दवा कैंप का संचालन हुआ। संस्था के संरक्षक बसंत राम ने बताया कि भगवान श्री राम की आस्था में अयोध्या में आए परिक्रमा श्रद्धालुओं की सेवा में श्रद्धालुओं के पैरों में दवा लगाकर थकान,बुखार एवं चोट में पट्टी बांधकर जनरल दवा वितरण करके सेवा किया गया। सेवा करने में संरक्षक के पुत्र पुत्री सूरज चौधरी, प्रांजलि चौधरी एवं डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ विनय प्रकाश मौर्य, दिलीप कुमार पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।