सीडीओ ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र/छात्राओं/स्काउट गाईड की रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

शत-प्रतिशत पात्र महिला/पुरूष/दिव्यांग मतदाताओं को सूची से जोड़ना एवं मतदान के प्रति जागरूक करना स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य-सीडीओ।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में पुरूष/महिला/दिव्यांग मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत ‘‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक एवं उत्साहित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने हीरालाल इण्टर कॉलेज खलीलाबाद के प्रांगण से छात्र/छात्राओं एवं स्काउट गाईड के बच्चों की रैली को को प्रातः 09 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनपद में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत पात्र एवं आगामी 01 जनवरी 2024 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें युवक/युवतियों सहित सभी पुरूष/महिला वोटर्स को मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु आमजनमानस को जागरूक करने हेतु आयोजित इस रैली में हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद, राजकीय कन्या इण्टर कालेज खलीलाबाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के लगभग 700 छात्र/छात्राओं द्वारा बैनर एवं पोस्टर के साथ प्रतिभाग किया गया।
स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में हीरालाल इण्टर कालेज, खलीलाबाद से समय माता जी मन्दिर तिराहा होते हुए वापस हीरालाल इण्टर कालेज, खलीलाबाद तक मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस बल एवं यातायात पुलिस द्वारा भी सहयोग किया गया। इसमें एन०सी०सी० स्काउट गाइड के छात्र/छात्राएं भी बैण्ड थुन के साथ शामिल थे। मतदाता जागरुकता रेली समाप्त होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद में छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरुकता हेतु शपथ भी दिलाया गयी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य एच0आर0आई0सी0 राम कुमार सिंह, प्रधानाचार्या बालिका इण्टर कॉलेज निशा यादव, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सबिहा मुमताज, प्रवक्ता/स्काउट गाईड प्रभारी रवि प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *