रुधौली 20 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना क्षेत्र के डड़वा तिवारी गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात्री में घर के पीछे सेंध काट कर घर में रखें नगदी तथा जेवर एवं कपड़े उठा ले गए | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार डड़वा तिवारी निवासी सिराजुद्दीन का परिवार रात्रि में खाना खाकर के सोने चले गए । मंगलवार की सुबह सिराजुद्दीन की पत्नी जमीरुनिशा भोर में सुबह नमाज पढ़ने के लिए उठी और वह घर के साफ सफाई कर रही थी कि अचानक उन्होंने घर के पीछे देखा की कपड़े फेके पड़े हुए हैं । जिस पर उन्होंने पास जाकर देखा तो दीवाल की ईंटे निकाली गई थी । जिस पर उन्होंने शोर मचाया आसपास के लोग जुट गए । ग्रामीणों ने जब खोजबीन शुरु किया तो घर के पीछे बाग में बक्सा और अटैची फेंका हुआ पाया जिसमे रखा कपड़े आसपास फेके गए थे तथा अन्य सामान चोर उठा ले गए थे । इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन किया।