पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा Student police Experintial learning का किया गया कार्यक्रम

बस्ती –  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे तथा पुलिस अधीक्षक बस्ती  गोपाल कृष्ण चौधऱी के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल गुप्ता व उ0नि0 कपिलमुनी त्रिपाठी द्वारा आज दिनांक 21.11.2023 को राजन महिला पीजी कालेज पचपेडिया थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती की छात्राओं को थाना पुरानी बस्ती पर *Student police Experintial learning* के तहत आगंतुक पटल, महिला पटल, एफ0आई0आर0 लिखना, घटनास्थल निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन, बीट पेट्रोलिंग, विशेष अपराध जैसे-महिला संबंधी अपराध, मादक पदार्थों की लत, मानव तस्करी, महिला बीट, यातायात नियंत्रण, कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल, पुलिस कर्मियों के जीवन की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया व थाने के महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस शाखा सहित थाने के सभी स्थानों का भ्रमण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *